भव्य कवि सम्मेलन में डॉ. जनार्दन प्रसाद ‘अल्हण गोंडवी’ को मिला सारस्वत सम्मान

बाराबंकी ! बाबा ब्रह्मदेव मेला समिति डिगसरी द्वारा 8 नवंबर को आयोजित भव्य कवि सम्मेलन में हास्य एवं व्यंग्य के प्रख्यात कवि डॉ. जनार्दन प्रसाद उर्फ अल्हण गोंडवी को सारस्वत सम्मान से नवाजा गया।कार्यक्रम में कवियों की ओजस्वी वाणी और व्यंग्य की धार से श्रोताओं का खूब मनोरंजन हुआ। मंच संचालन राम किशोर तिवारी ने अपने प्रभावी अंदाज में किया।कवि सम्मेलन में गीतकार एवं रचनाकार के रूप में संजय वर्मा, अजय प्रधान, दुष्यंत शुक्ला ‘सिंघनादी’ और शिव किशोर तिवारी ने अपनी रचनाओं से कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी।सम्मान पाकर डॉ. अल्हण गोंडवी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल साहित्य को संबल मिलता है, बल्कि नई पीढ़ी में भी सृजनशीलता के प्रति रुचि बढ़ती है।

डॉ. अल्हण गोंडवी व्यंग्य और हास्य के सशक्त स्वर
अयोध्या जिले के पटरंगा मंडी रुदौली के निवासी डॉ. अल्हण द्विवेदी प्रसिद्ध हास्य एवं व्यंग्य कवि हैं। मूल रूप से गोंडा जिले से संबंध रखने वाले डॉ. गोंडवी की कई रचनाएं पाठकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।उन्होंने अपनी कविताओं की कई पुस्तकों का स्वयं विमोचन किया है। देश के कई बड़े मंचों पर अपनी कविताओं से उन्होंने श्रोताओं का दिल जीता है और कई बार आकाशवाणी से भी उनका प्रसारण हो चुका है।

