November 8, 2025

अयोध्या : मवई के बीबीपुर निवासी अदनान खान बने मिस्टर आइकॉनिक फेस ऑफ इंडिया

IMG-20251107-WA0020.jpg

भगवान श्रीराम की प्रेरणा से रचा इतिहास, छोटे गांव से उठकर युवाओं के लिए बने मिसाल

रुदौली,अयोध्या ! कहते हैं, अगर इरादे पवित्र और हौसले बुलंद हों, तो मंज़िलें भी झुक जाती हैं। मवई ब्लॉक क्षेत्र के छोटे से गांव बीबीपुर के रहने वाले अदनान खान ने इस बात को साकार कर दिखाया है। मेहनत, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति आस्था के बल पर उन्होंने “मिस्टर आइकॉनिक फेस ऑफ इंडिया” का खिताब जीतकर न केवल अपने गांव का, बल्कि पूरे अयोध्या जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के सहादतगंज स्थित पुष्पक होटल में हाल ही में एक भव्य मॉडलिंग शो प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो श्रेणियों ऑथेंटिक वेयर (भारतीय परिधान) और वेस्टर्न वेयर (पश्चिमी परिधान) में मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।इसी प्रतियोगिता में भगवान राम की प्रतिमा से प्रेरणा लेते हुए, अदनान खान ने भारतीय परिधान धोती और दुपट्टा पहनकर “राजा राम” की भांति मंच पर रैंप वॉक किया। मंच पर उनके आत्मविश्वास और गरिमामय प्रस्तुति ने निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।26 अक्टूबर को हुए ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नवीना बोले ने उन्हें “मिस्टर आइकॉनिक फेस ऑफ इंडिया” का ताज पहनाकर सम्मानित किया। मंच पर जब उनका नाम घोषित हुआ, तो तालियों की गूंज के बीच अदनान की आंखों में गर्व और चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।अदनान ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्शों से मैंने सीखा कि सादगी और मर्यादा भी आत्मविश्वास की सबसे बड़ी पहचान होती है। मेहनत और सच्ची लगन हो, तो कोई सपना अधूरा नहीं रहता।उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।यह संदेश देते हुए कि भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए भी आधुनिक मंचों पर सफलता हासिल की जा सकती है।

अवार्ड लेकर लौटे अदनान का भव्य स्वागत

मिस्टर आइकॉनिक फेस ऑफ इंडिया का खिताब जीतकर लौटे बीबीपुर निवासी अदनान खान का शुक्रवार को मवई चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया।पिकेट चौकी मवई के सामने युवा साथियों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया और जमकर बधाइयां दी।स्वागत के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सभी ने कहा कि अदनान ने न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।स्वागत करने वाले युवाओं में आरिफ सुल्तान आमिर अरबाज काशिफ मुन्नऊ फिरोज साहिल चांद नबील निहाल शादान अशोक कुमार आदि लोग शामिल रहे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading