8.46 करोड़ की लागत से बनी सड़क मवई–पटरंगा मार्ग चार माह में ही जगह-जगह धंसी,सीएम से शिकायत
राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक मवई–पटरंगा मार्ग का चौड़ीकरण कार्य बना परेशानी का सबब,8.46 करोड़ की लागत से बनी सड़क चार माह में ही जगह-जगह धंसी,सीएम से शिकायत

फोटो : पचलो गांव के पास धंसी सड़क का दृश्य
मवई संवाददाता ! राष्ट्रीय राजमार्ग को मवई ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी और थाने से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित मवई-पटरंगा लिंक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य तो पूरा हो गया, लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता अब सवालों के घेरे में है। लगभग 8 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनी यह 3.30 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के चार माह बाद ही कई स्थानों पर धंसने लगी है।
पचलो गांव के सामने सड़क किनारा एक बार फिर धंस गया है। जगह-जगह बनी दरारें और पैबंद सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कई स्थानों पर मरम्मत के लिए पहले ही चकती लगाई जा चुकी है, लेकिन फिर भी सड़क का किनारा लगातार टूट रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के समय मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराया गया। बारिश के दौरान जलभराव और कमजोर बेसमेंट के कारण सड़क धंसने की समस्या बार-बार सामने आ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी धनराशि खर्च होने के बावजूद सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं रखी गई।इस बाबत मैरामऊ सहकारी समिति के सभापति राजेश शर्मा ने सड़क की खराब स्थिति की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर की है। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता की जांच कर दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि यह लिंक रोड जनहित की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी मार्ग से प्रतिदिन हजारों छात्र-छात्राएं और रेल यात्री आवागमन करते हैं। सड़क की खराब स्थिति से न केवल दुर्घटना की आशंका बढ़ी है, बल्कि क्षेत्रवासियों को आवागमन में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस बावत पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता विकल्प कनौजिया ने बताया कि जानकारी मिली है कल से उसका मरम्मत का कार्य शुरु हो जाएगा।

