बाराबंकी : हंसी-खुशी निकला परिवार, लौट आई सिर्फ मौत की खबर
                हंसी-खुशी निकला परिवार, लौट आई सिर्फ मौत की खबर, बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत,हादसे के बाद फतेहपुर-मौलवीगंज में पसरा मातम,व्यापारी दुकान बंद कर शोक में डूबे

बाराबंकी ! उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।फतेहपुर के मौलवीगंज निवासी सर्राफा व्यापारी प्रदीप रस्तोगी अपने परिवार के साथ बिठूर गंगा स्नान को निकले थे। लौटते समय देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई।टक्कर इतनी भयानक थी कि 14 फीट की कार सिमटकर 7 फीट की रह गई। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो ने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। हादसे में कार सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई।हादसे की खबर फतेहपुर पहुंची तो पूरा कस्बा मातम में डूब गया। लोग दौड़ते हुए रस्तोगी परिवार के घर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लटका मिला।सुबह जो परिवार मुस्कराते हुए एक कार्यक्रम में शामिल व “गंगा मैया के दर्शन कर शाम तक लौटने” की बात कह रहा था, उसकी लाशें लौटीं।पड़ोसी बताते हैं, “वे बहुत खुश थे।किसी को यकीन नहीं कि अब वे लौटकर नहीं आएंगे।”फतेहपुर और मौलवीगंज के सर्राफा बाजार में शोक में सभी दुकानें बंद रहीं। हर चेहरा गमगीन था, और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा।

मौत बनकर लौटी कानपुर की यात्रा
कानपुर के लिए निकला रस्तोगी परिवार शाम ढलते ही लौटी उनकी मौत की खबर।सुबह बोले थे,कि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद“गंगा मैया के दर्शन कर शाम तक लौट आएंगे।शाम ढली तो लौटी सिर्फ खामोशी, आँसू और आठ चिताएँ।इस हादसे के बाद फतेहपुर और मौलवीगंज की हर गली में मातम पसरा है।बंद दुकानों के शटर बोले अब कौन लौटेगा?”

