November 4, 2025

यूपी के बाराबंकी भीषण सड़क हादसा , ट्रक-कार भिड़ंत में आठ लोगों की दर्दनाक मौत

4221584-bbk-52.jpeg

कानपुर से लौटते समय बाराबंकी में हुआ भीषण हादसा, फतेहपुर में पसरा मातम

यूपी के बाराबंकी में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया।देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुए इस दर्दनाक हादसे में एक सर्राफा व्यवसाई परिवार समेत आठ लोगों की मौत हो गई।कानपुर से लौट रही अर्टिगा कार सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सिकुड़कर आधी रह गई।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।स्थानीय लोग मौके पर घटनास्थल की सूचना देवा पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 शव को गाड़ी से निकलवाकर दो घायलों को अस्पताल भेजवाया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
फतेहपुर के मौलवीगंज निवासी सर्राफा व्यापारी प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।जहां से लौटते समय बाराबंकी जिले देवा थाना क्षेत्र में कल्याणी नदी पुल के समीप उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।टक्कर इतनी तेज थी,कि कार पर सवार सभी लोगों में से 6 लोगों की मौत हो गई।शेष दो ने लखनऊ हास्पिटल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया।हादसे में प्रदीप रस्तोगी, उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी के अलावा पुत्र नितिन व कृष्णा समेत चालक श्रीकांत व महेंद्र मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से घायल इंद्रकुमार मिश्र व विष्णु ने सोमवार की देर रात केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया।इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading