November 4, 2025

कीचड़ भरे रास्ते से जूझ रहे किसान राहगीर और मासूम बच्चे , दलित बस्तियों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बना परेशानी का सबब

IMG-20251104-WA0033.jpg

गुजरान हरौरा की दलित बस्तियों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बना परेशानी का सबब

रूदौली (अयोध्या) !रूदौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत ऐथर के मंजरे गुजरान हरौरा में प्राथमिक विद्यालय से होकर गुजरने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बरसात के बाद यह मार्ग कीचड़ और पानी से भर गया, जिससे बच्चों, किसानों और राहगीरों को चलना-फिरना बेहद मुश्किल हो गया है।यह रास्ता दलित समाज की दो बस्तियों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। रोजाना इसी मार्ग से सैकड़ों बच्चे विद्यालय पहुंचते हैं और किसान अपने खेतों की ओर जाते हैं, लेकिन मार्ग की स्थिति ऐसी है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार छोटे बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं बीमार और बुजुर्ग लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।ग्रामीण संतोष कोटेदार पासवान ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन बारिश के बाद स्थिति और खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को स्थायी समाधान की उम्मीद है ताकि गांव के लोगों को राहत मिल सके।

विधायक ने किया स्थल निरीक्षण

ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक रामचंद्र यादव ने मजरे गुजरान हरौरा पहुंचकर ध्वस्त मार्ग का निरीक्षण किया।विधायक ने बीडीओ अमित त्रिपाठी को तत्काल मिट्टी भराई और अस्थायी मरम्मत कराने के निर्देश दिए।उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों, किसानों और स्कूली बच्चों को स्थायी राहत मिल सके।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading