November 2, 2025

बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 50 हजार का बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, अवैध असलहा भी बरामद

FB_IMG_1761987076690.jpg

बस्ती(यूपी) : जनपद बस्ती की छावनी पुलिस और एसओजी/स्वाट टीम को शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50,000 रुपये के इनामी गो-तस्कर सद्दाम पुत्र जुलाई निवासी बस्ती को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली सद्दाम के पैर में लगी, जिसके बाद उसे सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, एसपी अभिनंदन के निर्देशन में चल रहे गो-तस्करी और वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान छावनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी तस्कर सद्दाम अपने साथियों के साथ गोवंश की तस्करी के लिए जा रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही संदिग्ध वाहन को रुकने का इशारा किया गया, तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। इस दौरान सद्दाम के दाहिने पैर में गोली लगी, जबकि उसके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और गो-तस्करी में इस्तेमाल किया गया डीसीएम वाहन बरामद किया है।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि“सद्दाम एक शातिर और वांछित अपराधी है, जिस पर 50 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने साहस और तत्परता से कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही वे भी गिरफ्त में होंगे। अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा।”फिलहाल घायल तस्कर पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती है और उसके खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading