यूपी : रामनगरी अयोध्या की आस्था में डूबे भाजपा नेता राजीव तिवारी, टीम संग की पंचकोसी परिक्रमा

वीडियो: देखे परिक्रमा के पथ पर कैसे बढ़े आस्था के पग
अयोध्या। भगवान राम की नगरी में चल रही अवध की प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा में शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने अपनी टीम के साथ नया घाट से परिक्रमा की शुरुआत की और भक्ति भाव से प्रभु श्रीराम के चरणों में नतमस्तक हुए।

श्री तिवारी ने परिक्रमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचकोसी परिक्रमा मोक्षदायिनी मानी जाती है। इसे करने से पूर्व जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और भक्त को भगवान राम की कृपा प्राप्त होती है।
आस्था के पथ पर कदम बढ़ाते लाखों श्रद्धालु
उन्होंने बताया कि यह परिक्रमा लगभग 15 किलोमीटर लंबी होती है, जिसमें श्रद्धालु हनुमानगढ़ी, कनक भवन, रामजन्मभूमि समेत प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करते हैं। इससे न केवल आत्मिक शुद्धि होती है बल्कि मन भी शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है।

इस मौके पर विजय मिश्र, राम आसरे यादव, केशरी नंदन गुप्ता, अर्पित मिश्र, आशीष मिश्र कुलश्रेष्ठ तिवारी और अनिल मिश्र समेत अनेक कार्यकर्ता परिक्रमा में शामिल रहे।परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवा में भंडारे और चिकित्सा शिविर लगे रहे। चारों ओर “जय श्रीराम” के जयघोष से रामनगरी गूंज उठी और वातावरण भक्तिमय हो गया।

