November 2, 2025

डिग्घी धाम में उमड़ेगी आस्था की भीड़, सुरक्षा को लेकर सख्त हुए अधिकारी कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारी तेज।

IMG-20251102-WA0061.jpg

फोटो: अलियाबाद पुलिस चौकी पर कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर बैठक करते दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज सोनकर व चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी।

दरियाबाद (अयोध्या)।पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दरियाबाद क्षेत्र के अलियाबाद स्थित डिग्घी धाम में लगने वाले पारंपरिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह ऐतिहासिक मेला वर्षों से स्थानीय आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है, जहां हर वर्ष हजारों श्रद्धालु स्नान, दर्शन और खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
आगामी 5 नवंबर (बुधवार) को आयोजित होने वाले मेले के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर रविवार को अलियाबाद पुलिस चौकी परिसर में तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने की, जबकि अलियाबाद चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी ने मौके पर मौजूद रहकर मेला व्यवस्थापक और स्थानीय जिम्मेदारों के साथ विस्तृत समीक्षा की।

पौराणिक डिग्घी धाम पर सजेगा आस्था का मेला

अलियाबाद का डिग्घी धाम धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पावन स्थल माना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा पर यहाँ स्नान का विशेष महत्व है। श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हैं और मेले की रौनक का आनंद लेते हैं। एक दिन पूर्व ही दुकानें और अस्थायी बाजार सजने लगते हैं, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय वातावरण में डूब जाता है।

सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश

बैठक में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, लाइट व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।मेला स्थल पर एक अस्थायी पुलिस बूथ स्थापित करने के लिए स्थान चिन्हित किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मदद मिल सके।चौकी इंचार्ज राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि मेले में पुलिस टीम के साथ-साथ स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर श्रद्धालु मेले में सुरक्षित माहौल में आस्था का आनंद ले सके। पुलिस लगातार निगरानी रखेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।”

स्थानीय लोग भी जुटे सहयोग में

बैठक में मेला व्यवस्थापक, शिवप्रकाश मिश्र, राधे वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एहतिशामुल हक, हरिभजन, कौशल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर मेले के शांतिपूर्ण संचालन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

प्रशासन की मुस्तैदी से बढ़ी उम्मीदें

पुलिस महकमे की सक्रियता और अलियाबाद चौकी की सतर्कता से लोगों में भरोसा बढ़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार का मेला पहले से बेहतर और अधिक सुव्यवस्थित होगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading