November 1, 2025

पंचकोसी परिक्रमा :रामनगरी में दिखी धर्म, समर्पण और सनातन संस्कृति की जीवंत झांकी , परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

IMG-20251101-WA0078.jpg

अवध की बहुप्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब,सुरक्षा के दृष्टिगत अफसर कदमताल करते नजर आए

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में देवउठनी एकादशी के अवसर पर आयोजित अवध की बहुप्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा ने इस बार भी श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम प्रस्तुत किया। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच पंचकोसी परिक्रमा कर धर्म और आस्था की जीवंत मिसाल पेश की।

परिक्रमा मार्ग पर हर ओर भक्ति का प्रवाह दिखाई दिया। श्रद्धालु, संन्यासी, साधु-संत और महिलाएं सिर पर पूजन सामग्री लेकर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आगे बढ़ते नजर आए। पूरा अयोध्या नगरी सनातन परंपरा और भक्ति की आलोकमयी झांकी बन गई।इसी क्रम में रामनगरी में लगे मेले ने भी भक्तिभाव का रंग और गहरा कर दिया।

धार्मिक वस्तुओं, प्रसाद, पूजन सामग्री व पारंपरिक व्यंजनों से सजा मेला श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। आईजी प्रवीण कुमार, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पूरे परिक्रमा मार्ग और मेले के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते रहे।

मेले और परिक्रमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की “तीसरी आंख” से निगरानी रखी जा रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीमें सेवा में तत्पर हैं।देवउठनी एकादशी पर अयोध्या की भूमि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि अवध की परिक्रमा सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि भक्ति, समर्पण और सनातन संस्कृति की जीवंत झांकी है।जहां हर कदम पर श्रद्धा झुकती है और हर दिल से “जय श्रीराम” का स्वर गूंजता है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading