January 30, 2026

जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा अयोध्या , पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सागर

Picsart_25-11-01_08-22-02-743.jpg

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या आज एक बार फिर भक्ति और आस्था के सागर में डूब गई। शुक्रवार की भोर में 4 बजकर 2 मिनट पर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ होते ही पूरा नगर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। शुभ मुहूर्त में लाखों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा मार्ग पर कदम बढ़ाए और भक्ति उमंग के साथ भगवान राम की नगरी का परिक्र्रमण शुरू किया।करीब 15 किलोमीटर लंबी पंचकोसी परिक्रमा रात 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी। देशभर से आए रामभक्तों ने पूरी श्रद्धा, अनुशासन और भक्तिभाव के साथ इसमें भाग लिया। पूरे मार्ग पर भजन-कीर्तन, राम नाम संकीर्तन, और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ। पूरा शहर राममय माहौल में सराबोर हो गया।

प्रशासन ने भी की चाक-चौबंद व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य शिविर, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश की पुख्ता तैयारी, और ड्रोन से निगरानी की गई। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बलों की अतिरिक्त तैनाती और ट्रैफिक नियंत्रण की सुदृढ़ व्यवस्था रही। अधिकारी खुद परिक्रमा मार्गों पर नजर रखे रहे।धार्मिक मान्यता के अनुसार, पंचकोसी परिक्रमा को मोक्षदायिनी माना गया है कि यह परिक्रमा न केवल पापों का नाश करती है, बल्कि जीवन को पवित्र और मंगलमय बनाती है।चौदह कोसी परिक्रमा की सफलता के बाद अब पंचकोसी परिक्रमा ने अयोध्या को भक्ति, आस्था और उत्सव के अद्भुत संगम में बदल दिया है।हर ओर राम नाम का गुंजन, दीपों और भक्ति गीतों से आलोकित अयोध्या मानो स्वयं त्रेता युग लौट आया हो।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading