बाबाबाजार थाना क्षेत्र में अंधे मोड़ के चलते अनियंत्रित बाइक सायफन में गिरी, एक की मौत, दूसरा गंभीर
 
                गंभीर रुप घायल युवक प्राथमिक उपचार बाद सीएचसी सुनबा से जिला अस्पताल रेफर,बाबाबाजार थाना क्षेत्र में अंधे मोड़ के चलते बुधवार की देर रात हुआ हादसा।

बाबा बाजार संवाददाता ! स्थानीय थाना क्षेत्र के उमापुर–बादराजपुर संपर्क मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बने नहर के सायफन में जा घुसी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रभाशंकर (36 वर्ष) पुत्र रामबरन और लवकुश (22 वर्ष) पुत्र रमेश, निवासी नारायणपुर, बुधवार की रात देवइत चौराहे की ओर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में रामपुर जनक चौराहे के आगे स्थित अंधे मोड़ पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सायफन में जा गिरी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और लवकुश को बमुश्किल बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की प्रतीक्षा किए बिना घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रभाशंकर की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ग्रामीणों की मांग अंधे मोड़ पर लगे संकेतक।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मोड़ बेहद खतरनाक है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक कोई संकेतक या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया है।जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।ग्रामीणों की मांग हैं कि इस खतरनाक मोड़ पर संकेतक बोर्ड लगाया जाय क्योंकि मौत की वजह सिर्फ रफ्तार नहीं,बल्कि जिम्मेदार अफसरों के जिम्मेदारी की कमी भी है।


 
                       
                       
                       
                      