अयोध्या में 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी पूरी , 150 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा पूरा परिक्रमा मार्ग।
प्रशासनिक अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को बनाया अभेद।

अयोध्या ! आस्था, श्रद्धा और परंपरा के महापर्व 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा को लेकर अयोध्या प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इस बार परिक्रमा पथ को अत्याधुनिक सीसीटीवी निगरानी प्रणाली से लैस किया जा रहा है। पूरे मार्ग पर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनकी निगरानी अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए कंट्रोल रूम से की जाएगी।
30 अक्टूबर से शुरू होने वाली 14 कोसी परिक्रमा में देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। इस दौरान परिक्रमा क्षेत्र में कानून – व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त और पुख्ता खाका तैयार किया है।प्रशासनिक योजना के अनुसार, पूरा परिक्रमा क्षेत्र 6 जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इसमें अयोध्या जिले के साथ कानपुर, गोरखपुर, नोएडा, वाराणसी और झांसी जोन से भी पुलिस अधिकारी और कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पीएसी, आरएएफ के अलावा पहली बार चार कंपनी सीआरपीएफ भी सुरक्षा मोर्चा संभालेगी। ये सभी बल अलग-अलग इलाकों में मुस्तैदी से तैनात रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे।सिर्फ नगर क्षेत्र में ही 38 स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनौरा के पास एक मुख्य कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां सभी कैमरे एकीकृत प्रणाली से जोड़े जाएंगे। यहां शिफ्टवार पुलिसकर्मी तैनात रहकर परिक्रमा की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।सुरक्षा के साथ-साथ सतर्कता पर भी जोर दिया गया है। अयोध्या धाम के सभी होटल, धर्मशाला, ढाबे और मठ-मंदिरों का सत्यापन कराने के लिए 6 विशेष टीमें बनाई गई हैं। किसी भी आगंतुक की सूचना स्थानीय पुलिस को तुरंत देने के निर्देश जारी किए गए हैं।इस बीच आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर लगातार भ्रमणशील रहकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और स्वयं पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं।अयोध्या नगरी आस्था के रंग में रंग चुकी है, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है, और प्रशासन का दावा है कि इस बार की परिक्रमा पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और तकनीकी रूप से मजबूत होगी।

