October 24, 2025

सोशल मीडिया पर रुदौली विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी , दो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, मचा हड़कंप

images-82.jpeg

मवई(अयोध्या) ! रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अमर्यादित और भड़काऊ टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।नगर पंचायत मां कामाख्या निवासी पंकज यादव पुत्र रामसरन ने थाना बाबा बाजार में तहरीर देकर नदीम अहमद और अनिल यादव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।पंकज यादव के मुताबिक, इलियास अहमद की फेसबुक आईडी से की गई एक पोस्ट पर नदीम अहमद ने विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया, जिससे आम जनमानस की भावनाएं आहत हुईं।आरोप है कि उक्त फेसबुक अकाउंट से पहले भी कई बार भ्रामक और विवादित पोस्टें की जाती रही हैं, जिन्हें बाद में हटा दिया जाता है।तहरीर में आगे बताया गया है कि नदीम अहमद की फेसबुक आईडी से एक अन्य पोस्ट में रुदौली एसडीएम के तबादले को लेकर टिप्पणी की गई थी। इस पोस्ट पर अनिल यादव ने भी अपने अकाउंट से विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, जो लोकशांति भंग करने वाली बताई जा रही है।पंकज यादव ने इसे जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है। उन्होंने आईटी एक्ट 2000 की धारा 67, 67A सहित आईपीसी की धारा 153A, 500, 501, 502, 504 के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की है।बताया जा रहा है कि तहरीर के साथ पोस्ट और टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट भी सबूत के रूप में पुलिस को दिए गए हैं।थाना बाबा बाजार प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों ने एक बार फिर अभिव्यक्ति की मर्यादा और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading