October 15, 2025

फॉलोअप : प्रसव उपरांत महिला की मौत के मामले में डीएम व मुख्यमंत्री से हुई शिकायत , स्वास्थ्य विभाग पर लीपापोती के आरोप

IMG_20251013_124550.jpg

मवई ब्लॉक अंतर्गत डिलवल गांव की है मृतका , सीएचसी मवई में प्रसव उपरांत मेडिकल कालेज में हुई थी मौत।

मवई,अयोध्या : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में प्रसव उपरांत मेडिकल कालेज दर्शननगर में हुई महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका के परिजनों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।मंगलवार को मृतका के देवर दुर्गेश ने जिलाधिकारी, सीएमओ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर लापरवाह स्टाफ नर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मवई ब्लॉक के डिलवल गांव निवासी सरोज कुमारी (28) की शनिवार की रात प्रसव के बाद हालत बिगड़ गई थी। परिजनों का आरोप है कि सीएचसी की स्टाफ नर्स ने करीब डेढ़ घंटे तक इलाज में देरी की, जिसके चलते अधिक रक्तस्राव से उसकी स्थिति गंभीर हो गई। देर रात उसे जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज दर्शननगर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने मदद की गुहार लगाई तो स्टाफ नर्स ने उल्टा उन्हें डांट दिया।

वीडियो : मृतिका की सास ने बताई पूरी घटना , सुने विस्तार से

इस घटना से गांव में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने स्टाफ नर्सों से स्पष्टीकरण मांगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग कागजी खानापूर्ति कर मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।वहीं परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। गांव में महिला की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे सदमे में है।

वीडियो : मृतिका के ससुर की भी सुने

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading