अयोध्या : प्राचीन काल से ही भारत की गणित काफी समर्थवान रही: कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह

अयोध्या (संवाददाता ):डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 30वें दीक्षांत कार्यक्रम में राज्यपाल के निर्देश के तहत विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग द्वारा गोद लिए गए गांव के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 3 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 10 के समूहवार छात्र/छात्राओं के बीच ग्राम सचिवालय टोनिया विकासखंड मसौदा जनपद अयोध्या के भवन में भाषण कहानी और चित्रकला/ पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को कला तथा गणित पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्राचीन काल से ही भारत की गणित काफी समर्थवान रही। क्योंकि स्कूलों में गणित पर शिक्षकों द्वारा काफी ध्यान दिया जाता रहा। पहाड़ा, आधा, सवैया, पौना गणित के प्रचलन में था। इससे छात्रों में गणित के कैलकुलेशन में काफी सहायता मिलती थी। प्राइमरी शिक्षा से ही पढ़े आज लोग महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। आज के परिवेश में कौशल को बढ़ावा देना काफी आवश्यक हो गया है। इसी के तहत विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व पर विशेष ध्यान दे रहा है। कुलपति ने कहा कि पहले गांव में शिक्षक मुंशी जी, पंडित जी तथा बाबू साहब के नाम से छात्रों और समाज के मध्य में लोकप्रिय होते थे।इस अवसर पर टोनिया के प्रधान काशीराम रावत तथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव के प्राइमरी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय (प्राथमिक विद्यालय टोनिया, प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर, प्राथमिक विद्यालय चौधरी का पुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिहारीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जन सहयोगी तथा सेठ द्वारिका दास मेमोरियल स्कूल मसौधा के शिक्षक और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की काफी संख्या में उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र मिश्रा के संयोजन में संपन्न हुआ । इस अवसर पर विभाग के शोध छात्र रवि तिवारी, अनुपम कुमार मिश्रा, अमरीश पांडे, संजीव मद्धेशिया तथा विनय कुमार शर्मा तथा विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के समन्वयक डॉ दिनेश कुमार सिंह, राजकीय महाविद्यालय परसावा मिल्कीपुर से डॉ राजेश पांडे, डॉ अमित मिश्रा जी उपस्थित रहे तथा निर्णायक मंडल में डॉ प्रकृति वर्मा, डॉ अमिता मिश्रा, डॉ. रामकृपाल वर्मा ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।
