October 9, 2025

कृषि विश्विद्यालय में रविवार को 28 होनहारों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल ,735 छात्र-छात्राओं को दी जाएगी उपाधि

IMG-20251004-WA0223.jpg

स्वर्ण जयंती मैदान में हुआ दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास

कुमारगंज,अयोध्या ! आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह रविवार को स्वर्ण जयंती मैदान में समारोह के साथ मनाया जाएगा। दीक्षांत समारोह के मद्देनजर गेट नंबर एक से लेकर स्वर्ण जयंती मैदान तक विश्वविद्यालय दुल्हन की तरह सजकर तैयार है। रविवार को कुलाधिपति 28 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी। 735 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान किया जाएगा। दीक्षा समरोह की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी। प्रदेश की राज्यपाल/ कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र, लीमा, पेरू के महानिदेशक डा. साइमन हेक दीक्षांत समारोह के बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीक्षांत समारोह में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शिरकत करेंगे। समारोह को भव्य बनाने के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने बुधवार को समिति के समस्त अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया। रिहर्सल से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुलपति समारोह स्थल भी पहुंचे। पार्किंग स्थल को लेकर बातचीत की और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शनिवार को दीक्षा समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। किसान भवन से शैक्षणिक शोभायात्रा निकली जो समारोह स्थल स्वर्ण जयंती मैदान पहुंची। इसके बाद जल भरो कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया और छात्राओं ने कुलगीत एवं राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी। पूर्वाभ्यास के दौरान उपाधि वितरण से लेकर स्वर्ण पदक बांटने तक का पूर्वाभ्यास किया गया। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने अपने प्रतिवेदन को पढ़ा। संकायाध्यक्षों ने उपाधि के लिए छात्रों को उपाधि प्राप्ति की शपथ दिलाई।

दीक्षांत समारोह का होगा लाइव प्रसारण

कृषि विवि में रविवार को होने वाले 27वें दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण होगा। घर बैठे लोग समारोह के दौरान हो रहे क्षण-प्रतिक्षण कार्यक्रम को देख सकेंगे। विश्वविद्यालय की साइट पर यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।

सुबह 11 बजे से शुरू होगा समारोह,एक घंटे पहले ग्रहण करना होगा स्थान

दीक्षांत समारोह की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे विश्वविद्यालय के इंजीनियर ओमप्रकाश ने बताया कि सुबह 11 बजे से समारोह का शुभारंभ होगा। सभी आमंत्रित आगंतुकों को हर हाल में 10 बजे तक स्वर्ण जयंती मैदान में स्थान ग्रहण करना होगा। सभी को अपने साथ एक परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। समारोह में पहुंचने वाले लोगों को अपने वाहन कुलपति आवास मुख्य गेट के पूरब की तरफ गंगा तथा यमुना छात्रावास की तरफ पार्क करना होगा। वीआईपी तथा वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग कृषि महाविद्यालय परिसर तथा पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय की तरफ किया जाएगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading