अयोध्या : एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, दिए साफ-सफाई और व्यवस्था सुधार के निर्देश

पुलिस अस्पताल, कैंटीन, आवास, जिम हॉल सहित कई शाखाओं का किया गहन निरीक्षण
अयोध्या (संवाददाता) : जनपद अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का व्यापक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
- निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, पुलिस आवास, प्ले स्कूल, भोजनालय, यू.पी. 112 कार्यालय, आर.ओ.आई.पी. कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, पुलिस कैंटीन, पुलिस अस्पताल, बारबर शॉप, अश्वशाला, गैस गोदाम, मेस, जिम हॉल, शस्त्रागार, लाइन स्टोर, बैरक, क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, कैश कार्यालय, गणना एवं जी.डी. कार्यालय आदि का गहनता से निरीक्षण किया। एसएसपी डॉ. ग्रोवर ने विशेष रूप से बैरकों के आस-पास की साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्थानों को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित रखा जाए, ताकि पुलिस कर्मियों को बेहतर वातावरण मिल सके।उन्होंने पुलिस कर्मियों की सुविधाओं एवं कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु भी संबंधित शाखाओं को उचित दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन में सभी आवश्यक संसाधनों का समयबद्ध रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
