अयोध्या : रुदौली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन घायल

शुभम मिश्रा और इन्द्रेश यादव की हालत नाज़ुक, जिला अस्पताल रेफर
रुदौली (अयोध्या) : शनिवार शाम करीब 6:30 बजे, रुदौली के जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवती को भी चोटें आई हैं। घायलों की पहचान शुभम मिश्रा (22) और इन्द्रेश यादव (24) के रूप में हुई है। दोनों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे के वक्त शुभम की बहन भी उसके साथ मौजूद थी, जिसे मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज रुदौली सीएचसी में चल रहा है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी रुदौली पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।
स्थानीय पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
