October 9, 2025

मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम : रुदौली में बालिका व महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम

IMG-20250926-WA0266.jpg

नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है – एसपी ग्रामीण

अयोध्या : रुदौली कोतवाली पुलिस द्वारा एल.एस.डी.पी.पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में एस.पी. ग्रामीण बलवंत चौधरी, एसडीएम विकास धर दूबे और सीओ आशीष निगम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी ग्रामीण, एसडीएम व अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विद्यालय संस्थापक धर्मदत्त पाठक व प्रबंधक अनिल पाठक ने आए हुए अतिथियों को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य आदित्य पाठक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मिशन शक्ति के संदर्भ में विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने महिलाओं और छात्राओं से संवाद किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और हर बेटी और हर माता को सुरक्षित रहना चाहिए। उपस्थित अतिथियों ने भी बच्चो व उपस्थित महिला शिक्षिकाओं को सम्बोधित किया व उन्हें सुरक्षा व सशक्तिकरण का मंत्र दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने माँ दुर्गा के स्वरूप पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी और गर्ल्स जुडो टीम ने गर्ल्स सेफ्टी पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान एसपी ग्रामीण ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के बच्चों द्वारा मिशन शक्ति के पोस्टर बैनर के साथ रैली निकाली गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में कोतवाल रुदौली संजय मौर्य, महिला उप निरीक्षक दीपशिखा सिंह, विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य आर.बी. सिंह और भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति गौरव सम्मान से नवाजी गईं महिलाये

कार्यक्रम में चिकित्सा, शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति गौरव सम्मान से नवाजा गया। इनमें चिकित्सा के क्षेत्र मे सीएचसी रुदौली की अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन रिजवी को, शिक्षा के क्षेत्र मे जीजीआईसी रुदौली की प्रिंसिपल आफरीन फातिमा को, सामाजिक क्षेत्र मे समाजसेविका नीलम गौतम को और एलएसडीपी पब्लिक स्कूल की पोक्सो कमेटी की सदस्य श्वेता चतुर्वेदी, फर्जीन फातिमा, अर्चना सिंह, पूर्णिमा पाण्डेय व कोतवाली की महिला उपनिरीक्षक दीप शिखा सिंह को नवाजा गया।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading