October 8, 2025

मिशन शक्ति अभियान : फेज 5,जुल्म को सहो नही बल्कि उससे लड़ो पुलिस आपके साथ है-सीओ

IMG_20250925_123448.jpg

शारदीय नवरात्र में स्कूली छात्राओं ने रैली निकाल जगाई नारी शक्ति की अलख,पटरंगा मंडी स्थित श्री राम जानकी इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

फोटो कैप्शन : जागरूकता की रैली में आत्मविश्वास से कदम बढ़ाती छात्राएं, साथ में चलती पटरंगा पुलिस।

मवई(अयोध्या) ! शारदीय नवरात्र के चौथे दिन पटरंगा पुलिस द्वारा पटरंगा मंडी स्थित श्रीराम जानकी इंटर कालेज में मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सीओ रुदौली आशीष निगम ने कहा कि शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान लोगों में बहुत जागरूकता आई है।सड़क पर छेड़खानी करने वाले शोहदों को अब क्षेत्र समाज की बेटियां सबक सिखाने में सक्षम हो रही हैं।इस दौरान पटरंगा थाने की महिला उपनिरीक्षक प्रतीक्षा यादव शिवानी नीतू सिंह ने छात्राओं को खुद की रक्षा करने के लिए कुछ खास टिप्स बताते हुए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 181, 1098, 1930 और 1076 के बारे में विस्तार से बताया।सीओ आशीष निगम ने कहा कि नारी गौरव है,अभिमान है,नारी ने ही ये रचा विधान है,विपरीत परिस्थिति में डरो नही डटकर मुकाबला करो।सरकार व पुलिस आपके साथ है।वही पटरंगा एसएचओ शशिकांत यादव ने कहा पढ़ाई के साथ साथ अच्छे संस्कार को अपनाओ,अपरिचित लोगों से शोशल मीडिया पर दूरी बनाए रखे।अपना मोबाइल न0 किसी को न शेयर करें।माता पिता का कहना मानों।इस अवसर पर उपनिरीक्षक राज कुमार यादव दिनेश चंद्र तरुण विनोद विशाल यादव सुनील कुमार के अलावा अध्यापक छात्र छात्राएं मौजूद रही।

रैली निकाल जगाई नारी शक्ति की अलख

मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को श्रीराम जानकी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ साथ छात्राओं व शिक्षिकाओं में पत्रक बांटकर नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा की शपथ दिलाई।साथ ही आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया।उसके बाद कालेज से सीओ आशीष निगम व एसएचओ शशिकांत यादव की अगुवाई में बालिकाओं ने एक जागरूकता रैली निकाली।रैली गायत्रीनगर पटरंगा मंडी भ्रमण करते हुए वापस इंटर कालेज में आकर समाप्त हुई।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading