October 9, 2025

नवरात्रि पर रुदौली को मिली विकास की सौगात 475 स्ट्रीट लाइटों से दमक उठा नगर, परी माता मंदिर पर विश्रामालय का शिलान्यास

IMG-20250924-WA0275.jpg

रुदौली (अयोध्या) ! शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर रुदौली नगरवासियों को विकास की एक महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त हुई। नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में कुल 475 स्ट्रीट लाइटों का सफलतापूर्वक संचालन प्रारंभ किया गया, जिससे नगर की गलियाँ और सड़कें दूधिया रोशनी से जगमगा उठीं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु परी माता मंदिर परिसर में एक विश्रामालय के निर्माण का शिलान्यास भी संपन्न हुआ।

नवरात्रि के दूसरे दिन मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने श्रीराम वार्ड स्थित परी माता मंदिर परिसर से स्ट्रीट लाइटों का विधिवत उद्घाटन किया। स्विच ऑन करते ही नगर का वातावरण रौशनी से आलोकित हो उठा। इसके पश्चात विधायक द्वारा परी माता मंदिर प्रांगण में लगभग 8.5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विश्रामालय का शिलान्यास भी किया गया।इस अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार आमजन के हित में निरंतर कार्य कर रही है। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर रुदौली नगर को मिली यह सौगात श्रद्धालुओं और नगरवासियों के लिए समर्पित है। यह विकास कार्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रमाण है।नगरवासियों ने इन विकास कार्यों के लिए विधायक तथा नगर पालिका प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। नवरात्रि के अवसर पर नगर को मिली इस सौगात ने पर्व की आस्था के साथ-साथ विकास की रौशनी भी बिखेरी है।कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष जब्बार अली, अधिशासी अधिकारी प्रेम नाथ वर्मा, जिला पंचायत सदस्य रामनेवल लोधी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामराज लोधी, वार्ड सभासद बाबू कल्याण सिंह, रामलला यादव, उमाशंकर कसौधन, आशीष वैश्य, पंकज शर्मा, मोहम्मद सगीर, फैसल, सचिन कसौधन, राज किशोर सिंह, अधिवक्ता प्रमोद द्विवेदी सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading