October 9, 2025

आयुर्वेद दिवस अब सिर्फ परंपरा नहीं,बल्कि भविष्य की स्वास्थ्य क्रांति का आधार है-डा0 महेंद्र सिंह विष्णु

IMG-20250923-WA0253.jpg

जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए’: अयोध्या में आयुर्वेद दिवस पर हुआ भव्य आयोजन,कनीगंज में मिनी एक्सपो का आयोजन, 3000 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 2000 औषधीय पौधों का वितरण।

अयोध्या | आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा घोषित 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस इस वर्ष 23 सितंबर को पूरे देशभर में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर अयोध्या जनपद में ‘आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लेनेट’ (जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए) थीम पर आधारित अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आयुर्वेद दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयुष मान आरोग्य मंदिर, कनीगंज अयोध्या में हुआ, जहां क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु एवं वन विभाग से RFO अरुण कुमार मौर्य ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

3000 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

इस कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।साथ ही कार्यक्रम में प्राकृतिक स्वभाव (प्रकृति परीक्षण), पंचकर्म व क्षारसूत्र प्रदर्शनी, श्रीअन्न आधारित आहार, और औषधीय पौधों की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।वन विभाग द्वारा 2000 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण किया गया, जिससे लोगों में हरित जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।

बच्चों के लिए विशेष स्वर्णप्राशन और योग

कार्यक्रम में 300 बच्चों को स्वर्णप्राशन संस्कार भी करवाया गया, जो बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद की एक पारंपरिक पद्धति है।साथ ही योग शिविर, दिनचर्या, ऋतुचर्या और आचार रसायन पर विशेष जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए।

जिले भर में लगे स्वास्थ्य शिविर

23 सितंबर से पूर्व, 22 सितंबर को जिले के सभी आयुष चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, योग सत्र, प्राकृतिक परीक्षण, और आयुर्वेद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन शिविरों में लगभग 2000 मरीजों को निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया।इस वर्ष के उप-विषयों में मोटापे की रोकथाम, कैंसर जागरूकता, डिजिटल एकीकरण, वन हेल्थ अवधारणा, और छात्रों में आउटरीच कार्यक्रम जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।

इनकी रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद के आयुष चिकित्साधिकारीगण डा0 राहुल सिंह डा0 मिथलेश कुमार डा0 अमृता सिंह डा0 धर्मेंद्र कुमार वर्मा डा0 अशफाक अहमद डा0 आदित्य प्रकाश डा0 रोमी गुप्ता डा0 मोहनी सिंह डा0 हर्ष मिश्रा डा0 कविता निगम डा0 लवकुश निगम तथा योग परीक्षक, फार्मासिस्ट विद्याधर पाठक राकेश सिंह, स्टाफ नर्स एवं समस्त कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading