जीएसटी फैसले पर व्यापारियों ने जताया आभार,रुदौली में आयोजित कार्यक्रम में बोले विधायक-सरकार व्यापारियों के साथ

रुदौली(अयोध्या) : रुदौली नगर के हनुमान किला वार्ड में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से केंद्र सरकार के जीएसटी में सुधार के फैसले पर धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।व्यापारियों ने दो टैक्स स्लैब लागू करने के निर्णय को सराहते हुए इसे व्यापार हित में बड़ा कदम बताया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त और विशिष्ट अतिथि रुदौली विधायक राम चंद्र यादव मौजूद रहे। मंच पर जिलाध्यक्ष श्याम बाबू गुप्ता, महामंत्री मोहम्मद हसीन आज़ाद, नगर अध्यक्ष जान मोहम्मद, नगर महामंत्री राजेश गुप्ता समेत व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत व माल्यार्पण से हुई।

‘सरल टैक्स से बढ़ेगा व्यापार, मिलेगा रोजगार’
विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने कहा कि केंद्र सरकार ने व्यापारियों की वर्षों पुरानी मांग को समझते हुए जीएसटी को आसान बनाया है। “अब व्यापारियों को टैक्स की जटिलता से राहत मिलेगी और छोटे व्यवसाय भी तेज़ी से आगे बढ़ेंगे,” उन्होंने कहा।
रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने कहा कि दो स्लैब लागू होने से रोजमर्रा की 99% चीजें 5% टैक्स श्रेणी में आ गई हैं, जिससे रसोई से लेकर वाहन और मकान तक सस्ते हो गए हैं। “इस फैसले से व्यापार ही नहीं, रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे,” उन्होंने कहा।
व्यापारियों ने रखीं स्थानीय मांगें
कार्यक्रम में व्यापारियों ने विधायकों के सामने नगर की प्रमुख समस्याएं भी रखीं।इनमें रुदौली में वाणिज्य कर कार्यालय की स्थापना, नगर में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती, पार्किंग स्थल का निर्माण और सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था शामिल रही।
विधायकों ने सभी समस्याओं पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

व्यापारी वर्ग रहा उत्साहित
कार्यक्रम में नगर के कई व्यापारी और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। इनमें अशोक कुमार गुप्ता, अमित अग्रवाल, राजेश वैश्य, गिरधारी लाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशीष द्विवेदी साजन, अजय कुमार विनायक, अरुण कुमार कैफ़ी, इरफान, श्याम जी अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

