रुदौली श्री रामलीला समिति के 136 वें वर्ष का मंचन शुरु,प्रथम दिवस नारद मोह व रावण अत्याचार के प्रसंगों का हुआ मंचन
श्री रामलीला समिति रुदौली का मंचन देखने पहुंचे रुदौली व अयोध्या विधायक,समिति ने दोनों विधायकों का किया गया अभिनंदन।
श्री रामलीला समिति रुदौली के मंचन के 136 वें वर्ष के प्रथम दिवस ख्वाजाहाल स्थित रामलीला प्रांगण में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व उनके साथ रुदौली विधायक रामचंद्र यादव पहुंचे। मंचन के प्रथम दिवस नारद मोह, रावण अत्याचार पृथ्वी व्यथा के प्रसंगों का मंचन किया गया।
समिति की ओर से अध्यक्ष लक्ष्मीपति अग्रवाल कमलेश मिश्र मृदुल मनोहर अग्रवाल आलोक गर्ग राजेश बंसल अनुराग अग्रवाल शिव प्रकाश कसौंधन ने विधायक द्वय का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा श्री रामलीला समिति के भावपूर्ण आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि 136 वर्ष तक मंचन की परंपरा का निर्वहन यह दिखाता है कि इस पुनीत कार्य में पीढ़ी दर पीढ़ी सम्मिलित रही। हम सब भाग्यशाली हैं कि अयोध्या के वासी हैं यह प्रभु की कृपा है।

हम सब अयोध्या जी में अपनी आंखों से प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण होते हुए देख रहे हैं यह परम सौभाग्य की बात है।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि रामलीला समिति का मंचन भव्यता व मर्यादा का अनूठा मिश्रण है और यहां का मंचन रुदौली का नाम पूरी दुनिया में विख्यात कर रहा है।


