November 21, 2025

रौजागांव में 13 दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन और समस्या निवारण मेले का विधायक ने किया शुभारंभ

IMG-20250920-WA0293.jpg

गन्ना किसानों को रकबा जांचने की अपील, पहले ही दिन 88 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

रौजागांव (अयोध्या) : गन्ना किसानों की पर्ची और सर्वे से जुड़ी समस्याओं को समय रहते सुलझाने के उद्देश्य से सहकारी गन्ना विकास समिति गनौली में 13 दिवसीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन एवं समस्या निवारण मेले का शुभारंभ शनिवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने फीता काटकर किया। यह मेला 19 सितंबर से 30 सितंबर तक कार्यदिवसों में आयोजित किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि बलरामपुर रौजागांव चीनी मिल के चालू होने के बाद किसानों को सबसे अधिक दिक्कत गन्ना पर्ची की होती है। यदि किसान सर्वे सट्टा प्रदर्शन के दौरान अपना रकबा सही से जांच लें, तो उन्हें बाद में पर्ची या आपूर्ति में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने सभी गन्ना काश्तकारों से अपील की कि वे मेला अवधि में अवश्य आकर अपना रिकॉर्ड जांचें और यदि कोई त्रुटि हो तो समय रहते शिकायत दर्ज कराएं।मौके पर गन्ना विकास समिति के चेयरमैन निर्मल शर्मा ने बताया कि गनौली समिति में आने वाले सभी गन्ना किसान 30 सितंबर तक किसी भी कार्यदिवस में आकर अपना सर्वे एवं सट्टा चेक कर सकते हैं। यदि किसी किसान को कोई गड़बड़ी मिलती है, तो वह लिखित में शिकायत दर्ज कर सकता है, जिसका निस्तारण उसी समय मौके पर किया जा रहा है।राम प्रेस यादव ने किसानों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि यह मेला किसानों की सुविधा के लिए आयोजित किया गया है, ताकि आने वाले पेराई सत्र में उन्हें किसी तरह की समस्या न हो।गन्ना समिति के सचिव अनिल कुमार ने जानकारी दी कि मेले के पहले दिन 191 किसानों ने अपना रिकॉर्ड जांचा, जिनमें से 112 किसानों ने शिकायत दर्ज कराई। इनमें से 88 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार निषाद, डायरेक्टर राजेश कुमार गौतम, प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, विकास मिश्रा, राम मगन यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत, पूर्व प्रधान श्रवण दूबे, मल्हू गुप्ता, दिनेश यादव समेत रौजागांव चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading