रुदौली तहसील में दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रमाण-पत्र कैम्प आयोजित, 60 को मिले प्रमाण-पत्र

रुदौली,अयोध्या ! दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए रुदौली तहसील परिसर में शनिवार को एक दिवसीय विशेष दिव्यांग परीक्षण एवं प्रमाण-पत्र वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय विधायक रामचन्द्र यादव के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले इस कैम्प में रजिस्ट्रेशन कराने आए सैकड़ों दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर 60 दिव्यांगजनों को मौके पर ही प्रमाण-पत्र जारी किए गए, जबकि 100 से अधिक लोगों को आवश्यक जाँच जैसे सीटी-स्कैन, एमआरआई आदि के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया गया।कैम्प में शामिल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में फिजीशियन डॉ. प्रशान्त द्विवेदी, आर्थो सर्जन डॉ. गुलाब पटेल एवं डॉ. आर. के. राय, नेत्र सर्जन डॉ. विजय हरि आर्य, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सौम्य तिवारी, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव श्रीवास्तव और श्री मुकेश पाठक शामिल रहे। सभी ने परीक्षण एवं प्रमाण-पत्र निर्गमन की प्रक्रिया को शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पूर्ण किया।विधायक रामचन्द्र यादव ने कैम्प में उपस्थित होकर समस्त दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा-“हमारा उद्देश्य है कि रुदौली तहसील का कोई भी दिव्यांग प्रमाण-पत्र से वंचित न रहे। प्रमाण-पत्र उनके अधिकारों की चाबी है, जिससे उन्हें शिक्षा, रोजगार, पेंशन सहित अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।”विधायक ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे कैम्प और भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ताकि दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

