अयोध्या : दुख की घड़ी में संबल बने सपा के पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी
विद्युत हादसों में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, दी आर्थिक सहायता और भरोसा

फोटो : मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते सपा के पूर्व मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां

मवई(अयोध्या) ! रुदौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी उर्फ रूश्दी मियां ने शनिवार को ग्राम रसूलपुर मजरा कुशहरी पहुंचकर विद्युत स्पर्श से मृतक रामसूरत यादव के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता प्रदान की।इसके बाद उन्होंने ग्राम सभा कुशहरी में बुखार से पीड़ित मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात कर इलाज की जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इसके बाद पूर्व विधायक रुश्दी मियां ग्रामभा होलुपुर भी पहुँचे, जहाँ शुक्रवार को विद्युत हादसे में मृतक लल्ला जायसवाल के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।इन्होंने यहां भी आर्थिक मदद दी और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।पूर्व विधायक ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्यरूपा रावत, हुकुम सिंह यादव, फरहान हुसैन खां, धर्मेंद्र रावत, जितेंद्र रावत, राजन यादव, सुरजीत चौहान, जगजीवन रावत, बनवारी वर्मा व पंकज यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

