November 21, 2025

अयोध्या : रुदौली का ये मोहल्ला एक महीने से बना तालाब,बीमारियों का खतरा बढ़ा

IMG-20250919-WA0111.jpg

फोटो- एक महीने से तालाब बना रुदौली की नई बस्ती मोहल्ला पूरे खान

रुदौली,अयोध्या ! :आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के अंतर्गत वीर अब्दुल हमीद वार्ड, मोहल्ला पूरेखान नई बस्ती में जलभराव की गंभीर समस्या ने सैकड़ों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। करीब एक महीने से लगातार पानी भरे रहने के कारण मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं गंदे पानी के चलते बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश के बाद जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे जलभराव दिनों-दिन और गहराता गया। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि जहरीले कीड़े-मकोड़े घरों के अंदर घुस रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं।लोगों का कहना है कि उन्होंने समस्या को लेकर सभासद से लेकर चेयरमैन तक कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा तक नहीं लिया। इस उपेक्षा से नाराज़ महिलाओं ने अब खुद मोर्चा संभालते हुए उपजिलाधिकारी रुदौली को सामूहिक प्रार्थना पत्र सौंपा है।इस प्रार्थना पत्र में प्रमुख रूप से शमा परवीन, शीरी फरहत, शकीला बानो, मरजीना खातून, तस्लीम बानो, फलक बानो आदि महिलाओं ने हस्ताक्षर कर जलनिकासी की तत्काल व्यवस्था कराने की मांग की है।स्थानीय महिला शीरी ने बताया कि अगर समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो संक्रमण और बीमारियों की स्थिति और भयावह हो सकती है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading