आगामी त्यौहार को लेकर विधायक रामचंद्र यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियो के साथ की बैठक,विद्युत सप्लाई 21.30 घंटे मिले

रुदौली(अयोध्या) : विधायक रुदौली रामचंद्र यादव ने सोमवार को विद्युत वितरण खंड रुदौली सभागार में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने व आगामी त्योहारों के मद्देनजर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता विनय सोनी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विधायक ने अधिकारियों से रुदौली नगर में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत एक करोड़ सोलह लाख रुपये की लागत से हो रहे कार्यों की जानकारी ली।इसके अलावा, विधायक ने कामाख्या धाम में नगर विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए एक करोड़ सोलह लाख रुपये की लागत से हो रहे कार्यों की भी जानकारी उपस्थित अधिकारियों से ली। विधायक ने नगर क्षेत्र को शासन की मंशानुरूप 21.30 घंटे विद्युत सप्लाई देने के लिए निर्देश दिया।विधायक ने पटरंगा, सुजागंज, मवई में विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके अलावा, विधायक ने विधानसभा रुदौली में विद्युत स्पर्शघात से हुई घटना में मृतकों के परिवारों को मिलने वाली सरकारी सहायता के बारे में भी जानकारी ली और जल्द से जल्द परिवारजनों को भुगतान देने का निर्देश दिया।इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष राम राज लोधी,सभासद विनय लोधी,मोनू तिवारी श्याम बाबू गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।
