September 4, 2025

गणेश महोत्सव में कृष्ण-राम की लीलाओं से गूंजा दुपाहरियापुर,सपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली भी हुए शामिल

IMG-20250903-WA0371.jpg

रुदौली (अयोध्या) : गणेश उत्सव के पावन अवसर पर दुपहरियापुर मजरे जुनेदपुर में सात दिवसीय गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था से सराबोर इस महोत्सव के दौरान कृष्ण लीला और रामलीला का भावपूर्ण मंचन हुआ, जिसने ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को भक्ति और संस्कृति के रंग में रंग दिया।
मंगलवार की रात्रि को आयोजित समापन समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मंच से उपस्थित श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में भाईचारा, सद्भाव और भारतीय संस्कृति की जीवंतता बनी रहती है। युवाओं की भागीदारी और गांव के सहयोग से हुआ यह आयोजन सराहनीय है। आदर्श कमेटी ने पूरे उत्साह, अनुशासन और समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया है, यह अपने आप में प्रेरणास्पद है। मोहम्मद अली ने आदर्श कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। ग्रामीणों ने भी ढोल-नगाड़ों, जयकारों और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद गेरौंडा खांनकाह के सैयद रिजवान रसूल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण जीवन में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक समरसता की जो लौ जलती है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान महोत्सव में हर दिन अलग-अलग झांकियां, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में गांव के बच्चे, महिलाएं और युवा शामिल हुए। समापन के दिन की भव्यता ने आयोजन को यादगार बना दिया।आदर्श कमेटी के आयोजक मंडल शिवराम यादव, निर्जल यादव,विजय वर्मा, डॉक्टर देशराज रावत, राम अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजन करना है, बल्कि इसके माध्यम से गांव में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक जागरूकता और युवा सहभागिता को भी प्रोत्साहित करना है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading