August 31, 2025

रुदौली में स्वच्छता अभियान की को लेकर तैयार हुई रणनीति,अगले शनिवार से विशेष अभियान

IMG-20250830-WA0195.jpg

विधायक ने स्वच्छता अभियान की तैयारी को लेकर अधिकारियों व सफाई कर्मियों के साथ की बैठक

रूदौली,अयोध्या ! रुदौली नगर पालिका में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने डाक बंगला में सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिशाषी अधिकारी प्रेम नाथ भी मौजूद रहे।

विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि अगले सप्ताह शनिवार से रुदौली में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू होगा। इस अभियान में सफाई कर्मियों के साथ नगर के अन्य लोग भी शामिल होंगे। नगर की स्वच्छता में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिकों से संपर्क किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद में स्वच्छता समितियों का गठन किया जाएगा। इन समितियों की बैठक हर सप्ताह होगी। जल निकासी की व्यवस्था में सुधार के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
स्वच्छता अभियान के तहत कई गतिविधियां होंगी। इनमें जागरूकता रैलियां, सार्वजनिक स्थलों की सफाई और स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान शामिल है। तालाब और सड़कों की विशेष सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और नगर को पॉलीथीन मुक्त बनाना है।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,सभासद कुलदीप सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading