October 9, 2025

“बेसहारा बच्चों का भविष्य बचाए सरकार “-मोहम्मद अली हादसे के पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख मुआवजे की माँग

IMG-20250810-WA0135.jpg

फोटो- घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे से मुआवजें की मांग करते सपा के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली

रुदौली,अयोध्या : पटरंगा थाना क्षेत्र के गेरौंडा गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब निजी बिजली कर्मी मोहम्मद मुस्तकीम की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छह मासूम बच्चों का पिता था, जिनका भविष्य अब अंधेरे में डूब गया है। घटना के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, “सरकार को चाहिए कि वह इन बेसहारा बच्चों का भविष्य संभाले और परिवार को न्याय दिलाए।”मोहम्मद अली ने इस दुखद घटना के लिए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवार को ₹25 लाख का मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की माँग की।परिजनों का आरोप है कि ग्राम इचौलिया निवासी संविदा कर्मी राजेश ने मुस्तकीम को यह कहकर पोल पर चढ़ाया कि बिजली बंद है, लेकिन लाइन चालू थी। जैसे ही मुस्तकीम ने तार को छुआ, उसे जोरदार करंट लगा और वह पोल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राजेश मौके से फरार हो गया। मृतक की पत्नी नूरजहाँ ने पटरंगा थाने में तहरीर देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की माँग की है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading