बाराबंकी : मेला ड्यूटी में आई महिला सिपाही की हत्या,झाड़ियों में मिला शव,आईजी बोले-साथी सिपाही से थे संबंध

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सुबेहा थाने से रामनगर महादेवा मेला ड्यूटी में आई एक महिला सिपाही की हत्या कर दी गई।महिला सिपाही का शव मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-बहराइच हाईवे पर बिंदौरा कस्बा के पास बुधवार सुबह झाड़ियों में मिला। महिला सिपाही का शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की।आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
देखे पूरी खबर वीडियो में
बता दें कि सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के भभूट गांव निवासी विमलेश बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थी। विमलेश की ड्यूटी रामनगर थाना क्षेत्र में लोधेश्वर महादेवा मेला में लगाई गई थी।विमलेश 27 जुलाई को महादेवा ड्यूटी के लिए थाने से निकली थी,जिसके बाद से गायब थी।
27 जुलाई की ही रात महिला सिपाही की स्कूटी घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर लावारिस अवस्था में मिली थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एसएचओ मसौली सुधीर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी।बताया जा रहा है कि महिला सिपाही के सिर पर चोट के निशान मिले हैं,जिससे सिर का ऊपरी हिस्सा सड़ कर काला हो गया था।पक्षियों और कीड़ों ने दोनों आंखें भी नष्ट कर दी थीं।
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि महिला सिपाही का एक साथी सिपाही से संबंध थे,जिस पर 2024 में उसने दुष्कर्म व धमकी देने का मुकदमा भी कराया था।बाद में विवाह करके न्यायालय में समझौता कर लिया था।उसी सिपाही पर हत्या करने की आशंका है,जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
