नव प्रवेशित सभी छात्रों का होगा बी एम आई स्वास्थ्य परीक्षण: डॉ. दीपशिखा चौधरी

अयोध्या (संवाददाता): डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में नव प्रवेशित सभी छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) कराया जाएगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक ने बताया कि कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण विश्वविद्यालय स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉ. दीप शिखा चौधरी की देखरेख कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य परीक्षण 28 जुलाई से 28 अगस्त तक कराया जाना है। स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ. दीपशिखा चौधरी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के बीएमआई परीक्षण के लिए परिसर के सभी विभागों को सूचित किया गया है। चिकित्सा केंद्र पर उपस्थित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा। प्रतिदिन 10-10 बच्चों का परीक्षण किया जाएगा इस प्रकार नव प्रवेशित दो हजार छात्र-छात्राओं का परीक्षण होना है। यदि किसी छात्र या छात्रा को स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या है तो उसके निदान के लिए और भी चिकित्सीय जांच कर उपचार किया जाएगा। डॉ. दीप शिखा ने बताया कि बीएमआई टेस्ट एक सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण है, जो यह जानने में मदद करता है कि आपका वजन आपकी ऊंचाई के अनुसार सामान्य है या नहीं। इस टेस्ट से वजन से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा है या नहीं। यह टेस्ट वजन को प्रबंधित करने में मदद करता है, जिससे स्वास्थ्य में सुधार कर सकते है। बीएमआई टेस्ट में आपकी ऊंचाई और वजन का मापन किया जाता है और उसका अनुपातिक विश्लेषण किया जाता है। इस अवसर पर चिकित्सा केंद्र की डॉ. दीपिशा दूबे के साथ स्वास्थ्य केंद्र के अन्य सहयोगी स्टाफ मौजूद रहे।
