अवैध रूप से फेंके जा रहे मीट मलबे से जनता परेशान,भाकियू नेता ने डीएम से की शिकायत

फोटो- रुदौली नगर के पंप नंबर 3 से लेकर इकरा स्कूल रोड पर मीट दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से फेंका जा रहा मलबा
अयोध्या : रुदौली नगर में मीट दुकानदारों द्वारा खुलेआम मांस अपशिष्ट (बकरा, मुर्गा, पड़वा आदि के अवशेष) सार्वजनिक सड़कों पर फेंके जाने से क्षेत्रवासियों का जीवन दूभर हो गया है। यह स्थिति पंप नंबर 3 से लेकर इकरा स्कूल रोड व अमीर अहमद खां की बाग और गेट तक की सड़क पर गंभीर रूप से देखी जा रही है, जहां पर मीट मलबा फैला हुआ है। इससे स्थानीय नागरिकों, राहगीरों, किसानों, विद्यार्थियों और बच्चों को न केवल भारी दुर्गंध और असुविधा हो रही है, बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष दिलदार खां ने जिलाधिकारी को एक विस्तृत प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया कि बार-बार मना करने के बावजूद मीट दुकानदार मलबा फेंकना बंद नहीं कर रहे हैं। विरोध करने पर वे झगड़े पर उतारू हो जाते हैं, जिससे शांति व्यवस्था भी खतरे में पड़ रही है।दिलदार खां ने मांग की है कि न सिर्फ क्षेत्र की तत्काल सफाई कराई जाए, बल्कि दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि संबंधित दुकानदारों द्वारा एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) से आवश्यक लाइसेंस प्राप्त किया गया है या नहीं, इसकी भी जांच कराई जाए।इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी प्रेमनाथ से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि मीट दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। साथ ही यह जांच भी शुरू की जा रही है कि उनके पास वैध लाइसेंस हैं या नहीं। यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
