July 30, 2025

बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हुआ बड़ा हादसा, करंट फैलने से मची भगदड़, 2 की मौत कई घायल

IMG-20250728-WA0108.jpg

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। सावन के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र के प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान बिजली का तार टूटकर टीन शेड पर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। इस हादसे के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई और लगभग 29 लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बंदरों के तार पर उछलकूद करने से यह हादसा हुआ। मृतकों में रमेश कुमार उम्र 35 वर्ष,प्रशांत कुमार उम्र 16 वर्ष शामिल हैं।

वीडियो में देखे पूरी घटना

क्या हुआ था?

हैदरगढ़ के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार देर रात सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। रात करीब 2 बजे, जब जलाभिषेक चल रहा था, अचानक मंदिर परिसर में बिजली का करंट दौड़ गया। बताया जा रहा है कि बंदरों की उछलकूद के कारण बिजली का तार टूटा और टीन शेड पर जा गिरा, जिससे करंट फैल गया।

इससे मंदिर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और घायलों को हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बाराबंकी जिलाधिकारी का बयान

घटना की सूचना मिलते ही बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि बंदरों के तार पर कूदने से वह टूट गया और टीन शेड पर गिरने से करंट फैला, जिसके कारण भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि 29 घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading