September 14, 2025

सावन सोमवार : अयोध्या जिले में भारी व बाहरी वाहन के प्रवेश पर लगाई गई रोक

IMG_20250720_162828.jpg

सावन के दूसरे सोमवार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीमा को किया गया सील,एसओ पटरंगा भारी पुलिस बल के साथ सीमा पर मौजूद,वाहनों का करा रहे डायवर्जन

फोटो कैप्शन- जिले की सीमा रामसनेहीघाट से वाहनों का डायवर्जन कराती पटरंगा पुलिस

अयोध्या ! रामनगरी अयोध्या में सावन के दूसरे सोमवार पर कावड़ियों की भारी की भीड़ जुटने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है।जिले में भारी व बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।सीओ आशीष निगम के निर्देश पर एसओ पटरंगा शशिकांत यादव व कोतवाल रुदौली संजय मौर्य भारी पुलिस बल के साथ रविवार को जिले की सीमा पर कैप्सूल बैरियर लगाकर भारी व बाहरी वाहनों का रुट डायवर्जन कराने में जुटे रहे।
एसओ पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ये सख्ती की गई है।इन्होंने बताया कि जिले की सीमा रामसनेहीघाट पुल के निकट दो उपनिरीक्षक 6 कांस्टेबल के अलावा स्वयं हम मौजूद है।कैप्सूल बैरियर लगाकर सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।भारी व बाहरी वाहनों को हैदरगढ़ की ओर डायवर्जन कराया जा रहा है।जिले के वाहन के अलावा एम्बुलेंस व माल वाहकों को ही सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है।सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए सीमा से ही वाहनों का डायवर्जन किया गया है।ये डायवर्जन मंगलवार की शाम तक रहेगा।उसके बाद बाद वाहनों का आवागमन शुरु होगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading