July 2, 2025

अयोध्या : मवई के जगजीवन गुप्ता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या,पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

IMG-20250702-WA0156.jpg

मारपीट के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीटकर कर हत्या,पुरानी रंजिश को लेकर हुई थी मारपीट,कई लोग घायल,मवई थाना क्षेत्र के मवई गांव की घटना,मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

फोटो : बिलखते मृतक के परिजन व घायल से बातचीत करते मवई एसओ व घटना स्थल पर जमे लोग

मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार की शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई।मारपीट के दौरान एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।आरोप है कि विपक्षियों ने मिलकर बुजुर्ग को मारा-पीटा।जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मवई गांव निवासी जगजीवन गुप्ता व ओम प्रकाश के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था।कुछ माह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी,जिसको लेकर दोनों में रंजिश चल रही थी।दोनों पक्ष की ओर से अक्सर तू तू-मैं मैं हो जाता था।जिसको लेकर एक पक्ष के श्याम ने मंगलवार की शाम अपने घर व दुकान के आस पास मोबाइल कैमरे से वीडियो बना रहे, तभी दूसरे पक्ष के राकेश उर्फ रामू ने इसका कड़ा विरोध किया।दोनों में नोखझोंक शुरु ही हुई थी कि रामू परिवार के करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर श्यामू व उनके परिवार पर हमला बोल दिया।पीड़ित श्यामू का आरोप है कि हमले के दौरान जय प्रकाश छोटा डाला गाड़ी से लाठी डंडे लाए थे,जिसका प्रयोग करते हुए हमला किया।इस मारपीट में जहां श्यामू राहुल सहित कई लोग लहूलुहान हो गए,वही श्यामू के बुजुर्ग पिता जगजीवन प्रसाद गुप्त उम्र 70 वर्ष जमीन पर गिरे और अचेत हो गए।सभी घायल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने जगजीवन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।एसओ मवई सुरेश पटेल ने बताया कि सीएचसी की सूचना मेमो पर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

हमलावरों ने पूरे परिवार पर बरपाया कहर

मवई में दो युवकों के बीच मामूली बात पर शुरु हुई कहासुनी थोड़ी देर बाद खूनी संघर्ष में बदल गई।पुरानी रंजिश से खार खाए राकेश गुप्त उर्फ रामू परिवार के जय प्रकाश ओम प्रकाश सहित करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडा से लैस होकर पट्टीदार जगजीवन प्रसाद के परिवारीजनों पर हमला बोल दिया।आरोप है कि जो लोग जान बचाकर भागना भी चाहे उन्हें घर दुकान में घुसकर मारे।लगभग आधे घंटे तक चली मारपीट में राहुल व श्यामू का सर फट गया।वहीं महेश शिवम मानसी व दो महिलाएं घायल हो गई।परिवार के मुखिया बुजुर्ग जगजीवन प्रसाद गुप्ता की तो मौके पर ही मौत हो गई।

चेहल्लुम से शुरु संघर्ष ने मोहर्रम आने से पहले ली बुजुर्ग की जान

मवई थाने के बगल महज 200 मीटर दूर स्थित जगजीवन प्रसाद गुप्त व जय प्रकाश गुप्त के बीच पहली मारपीट चेहल्लुम के दौरान हुआ था।उस समय कई लोग घायल हुए थे।जिसमें पुलिस ने दोनों पक्ष से मुकदमा भी दर्ज किया था।जिसको लेकर दो पट्टीदार आपस में रंजिश रखते थे,और बीच बीच में दोनों पक्षों में नोखझोंक भी होता रहता था।दोनों के बीच चल रही बदजुबानी की जंग मोहर्रम शुरु होने से पूर्व मंगलवार की शाम खूनी संघर्ष में बदल गई।जिसमें एक परिवार के मुखिया जगजीवन प्रसाद की मौत हो गई।वहीं मृतक परिवार के 4-5 अन्य लोग घायल है।

शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

तीन डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में हुए पोस्टमार्टम के बाद मृतक जगजीवन प्रसाद गुप्ता का शव बुधवार की शाम करीब 4 मवई पहुंचा।शव पहुंचते ही परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।पति के शव देखते ही वृद्ध पत्नी सदमे से बार बार अचेत हो जा रही थी।घायल बेटा राहुल रोते हुए कहता रहा हे! भगवान ये क्या हो गया।जिसके पांच पांच बेटे है,बावजूद उनके बाप को दबंगो ने मार डाला।हम लोग मिलकर भी अपने बाप को नही बचा पाए।वही घायल दूसरे बेटे श्यामू ने बिलखते हुए कहा पट्टीदारों ने पूरे परिवार को मारने के लिए बाहरी लोंगो को भी बुलाया था।मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अशोक कसौंधन ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे।

नौ लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

मवई एसओ सुरेश पटेल ने बताया वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था।जिसकी वजह से मारपीट हुई।इन्होंने बताया मृतक पक्ष से मिली तहरीर पर नौ लोगों राकेश उर्फ रामू,जय प्रकाश,ओम प्रकाश गोविंद,गोपाल,सरस्वती,चांदनी,सीमा व ओम प्रकाश की पत्नी के विरुद्ध गंभीर धाराओं 191(2) 191(3) 131, 105, 115(2) 333,324(2) 352,351(3) में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसओ ने बताया कि मामले की जांच के साथ साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।एहतिहात के तौर मवई फोर्स के अलावा पटरंगा एसएचओ शशिकांत यादव व बाबा बाजार एसओ शैलेन्द्र आजाद भी मय फोर्स घटनास्थल पर मौजूद है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading