August 21, 2025

रानीमऊ भंडारे में बही सौहार्द की गंगा,बड़े मंगल के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज के गुड्डू खां ने किया भव्य भंडारा

IMG-20250610-WA0292.jpg

ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल की मवई क्षेत्र में चहुंओर धूम

फोटो – रानीमऊ भंडारे का शुभारंभ करते मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी व समाजसेवी गुड्डू खां

मवई संवाददाता ! ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल विकासखंड मवई क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।जगह जगह मंगलमूर्ति हनुमान जी दरबार सजाकर सुंदरकांड पाठ के साथ साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।इस उपलक्ष्य में रानीमऊ चौराहे पर मुस्लिम समाज के सलीम खां उर्फ गुड्डू ने भी भव्य भंडारे का आयोजन किया।जिसमें क्षेत्र के तमाम हिन्दू के अलावा मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस भंडारे में जुटे श्रद्धालुओं को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ मानों यहां साम्प्रदायिक सौहार्द की गंगा बह चली हो।

भंडारा का शुभारंभ मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी समाजसेवी गुड्डू खां व आलोक चंद्र यादव ने सामूहिक रुप से कलयुग के देवता कहे जाने वाले श्री हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके अलावा क्षेत्र मवई चौराहा मानापुर मोड़ चकपुरवा नेवरा व अन्य स्थानों पर जगह जगह भंडारे का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में महमूद खां बाबू अली प्रभात वर्मा अनिल पांडेय जय सिंह वर्मा उमाकांत यादव दृगपाल यादव कमलेश वर्मा बबलू खां तौफीक खां सुशील सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading