May 1, 2025

शादीशुदा महिला के साथ कमरे में अर्धनग्न हालत में था प्रेमी,परिजनों के आते ही संदूक में छुपा,जमकर हुई पिटाई

IMG-20250422-WA0131.jpg

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर पिटाई हुई है। महिला के परिजनों को आता देख प्रेमी अर्धनग्न हालत में संदूक में छुप गया था।परिजनों को जैसे ही उसके संदूक में छिपे होने की सूचना मिली,उन्होंने तुरंत उसको रस्सी से बांधकर बाहर निकाला और लात घूंसो से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो है।

महिला के परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छिप गया प्रेमी

पूरा मामला जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां,देर रात प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए चोरी से उसके घर पहुंच गया।प्रेमी के पहुंचने की भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई।परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया।खोजबीन के दौरान प्रेमी अर्धनग्न हालत में संदूक के अंदर छुपा हुआ मिला।परिजनों ने प्रेमी को देखा तो घर में हंगामा मच गया। घर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और कई लोगों ने प्रेमी को जमकर पीटा।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ ने प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया।

शादीशुदा महिला को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा

बताया जा रहा है कि काफी समय से शादीशुदा महिला के साथ प्रेमी का प्रसंग चल रहा था।परिजनों को पहले से ही उस पर शक था।जैसे ही उन्हें मौका मिल उन्होंने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया।प्रेमी भी शादीशुदा है।वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रेमी संदूक में बैठा है और महिला के परिजन उसका हाथ रस्सी से बांध देते हैं, डंडे से खूब पिटाई करते हैं।प्रेमी का हाथ में बैग लेकर बचने की कोशिश करता है,लेकिन लोग पिटाई करते ही रहते हैं।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading