अयोध्या : भाजपा राज में गुंडे माफिया सोंच रहे कैसे जान बचाये-डिप्टी सीएम

बाबा बाजार में सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,अवधी भाषा मे सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए ग्रामीणों से किया संवाद
मवई(अयोध्या) : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को अयोध्या जिले के तहसील रुदौली अंतर्गत बाबा बाजार मंडल में ‘गांव चलो अभियान’ के तहत आयोजित भव्य चौपाल में हिस्सा लिया,जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी साझा की।चौपाल में शामिल होने से पूर्व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भवानीपुर गांव में रुककर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभान्वित हुए लोगों को माला पहनाकर उनको सम्मानित किया।अपने बीच डिप्टी सीएम को पाकर आवास की महिला लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री उमापुर के एक विद्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने बूथ अध्यक्षों को सम्मानित कर संगठन की जमीनी ताकत को सराहा।बाबाबाजार में आयोजित अपने संबोधन में उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए स्पष्ट कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में गुंडों के लिए कोई जगह नहीं है और विपक्ष पर भी उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए उनकी नीतियों और कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा।इस पूर्व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने विधानसभा क्षेत्र में अब तक किए विकास कार्यो को बताया।कार्यक्रम के समापन के बाद डिप्टी सीएम रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के साथ ने मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंचकर विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
बॉक्स
झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस पर रुदौली के बाबाबाजार में आयोजित गांव चलो अभियान में शामिल होने के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उमापुर स्थित एक विद्यालय व सुनबा स्थित मां कामख्या धाम मंदिर परिसर में भाजपा विधायक व पदाधिकारियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
हाथ मे झंडा उठाकर किया जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित “गांव/वार्ड चलो अभियान” अंतर्गत यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा विधायक व कार्यकर्त्ताओं के साथ रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर में “जनसंपर्क” किया।इस अवसर पर करते हुए।इस अवसर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह विधायक रामचंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष/मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी कृष्ण कुमार पांडेय शीतला प्रसाद शुक्ल चेयरमैन माँ कामख्या धाम नगरपंचायत निर्मल शर्मा किशोरी लाल भारती राधेश्याम त्यागी राकेश तिवारी धर्मेंद्र वर्मा आदि लोग साथ साथ रहे।
30 बेड की सीएचसी में मिले 4 बेड, भड़के डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम कामाख्या मंदिर दर्शन के बाद सीएचसी सुनबा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीएचसी में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख डिप्टी सीएम अधीक्षक पर नाराज हो गए।30 बेड वाली सीएचसी में निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम को महज 4 बेड ही मिले,जिससे नाराज डिप्टी सीएम ने कहा फोन लगाओ-बुलाओ सीएमओ को।इसके बाद डिप्टी सीएम ने स्वयं विभाग के किसी उच्च अफसर को फोन लगाकर खरी खोटी सुनाई।डिप्टी सीएम का गर्म पारा देख स्वस्थ कर्मियों में बेचैनी बढ़ गई है,लोग कयास लगा रहे है कि किसी न किसी पर गाज गिरना तय है।
