August 31, 2025

जगन्नाथपुरी से केदारनाथ जाने पैदल निकले शंकर बाढत्या, 1200 किमी दूरी तय कर पहुंचे अलियाबाद, कुल पैदल तय करेंगे 2100 किमी की दूरी

IMG-20250403-WA0162.jpg

अगर मन में ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा जो तो हर असंभव काम भी संभव होने लगता है। भक्ति की शक्ति क्या होती है, इसे साबित कर रहे हैं ओडिशा के शंकर बाढ़त्या, जिन्होंने भगवान जगन्नाथ पुरी से बाबा केदारनाथ तक की 2100 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा शुरू की है। 10 साल पहले मांगी गई मनोकामना को पूरा करने उन्होंने यह कठिन सफर अपनाया है, जो न केवल उनकी श्रद्धा, बल्कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का भी परिचायक है। शिवरात्रि के दूसरे दिन 27 फरवरी को यात्रा की शुरुआत करने वाले शंकर बाढ़त्या अब तक करीब 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं और 02 मार्च बुधवार को यात्रा के 35वें दिन वे अलियाबाद पहुंचे। जहां निवर्तमान भाजपा दरियाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष ने सर्वेश्वर महादेव मंदिर पर उनके ठहरने की व्यवस्था की और भोजन कराया।

शंकर कठिन रास्तों और बदलते मौसम के बावजूद वे अपनी आस्था पर अडिग हैं। उनकी इस तपस्या से लोग प्रभावित हो रहे हैं और हर संभव सहायता कर रहे हैं। शंकर बाढ़त्या ने जगन्नाथपुरी से भुवनेश्वर लिंगराज, वाराणसी, काशी विश्वनाथ, अयोध्या होते हुए यहां पहुंचे और आगे वो उत्तराखंड स्थित केदारनाथ के दर्शन कर अपनी पदयात्रा का विराम करेंगे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading