July 6, 2025

वक्फ विधेयक पर चर्चा से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

वक्फ विधेयक पर चर्चा से पहले दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

वक्फ संशोधन विधेयक को चर्चा और उसे पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को पेश किए जाने से पहले दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि असामाजिक तत्व कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ न पाएं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘‘कई संवेदनशील क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रात्रि गश्त बढ़ा दी है और अतिरिक्त तैनाती की व्यवस्था की जाएगी।’’ अधिकारी ने बताया कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया जा चुका है।

पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था

उन्होंने बताया कि डीसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले ही योजना बना ली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’ वहीं सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने तीन पंक्ति का व्हिप तब जारी किया, जब सरकार ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को चर्चा और पारित कराने के लिए लोकसभा में लाया जाएगा।

कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक के.सुरेश की ओर से जारी व्हिप में कहा गया है, “बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार यानी दो, तीन और चार अप्रैल 2025 को लोकसभा में बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार यानी दो, तीन और चार अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से सदन की कार्यवाही स्थगित होने तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।” बुधवार को लोकसभा में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्षी दल वक्फ विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, जबकि सरकार इसे पारित कराने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading