August 21, 2025

मेरठ हत्याकांड: जेल में नशे के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल, सौरभ की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा

मेरठ हत्याकांड: जेल में नशे के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल, सौरभ की मौत से जुड़ा बड़ा खुलासा

Image Source : FILE PHOTO मेरठ सौरभ हत्याकांड, जेल में तड़प रहे साहिल और मुस्कान

मेरठ सौरभ हत्याकांड, जेल में तड़प रहे साहिल और मुस्कान

मेरठ हत्याकांड में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुस्कान और साहिल ने बड़ी बेरहमी से सौरभ का कत्ल किया था। सौरभ के दोस्तों ने अब मुस्कान के पुलिस के सामने आत्मसमर्पण पर सवाल उठाए हैं। उन्होने कहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ मुस्कान के परिवार वालों ने उसका सरेंडर कराया है। इसके अलावा ये भी पता चला है कि हिमाचल में घूमने के दौरान मुस्कान सौरभ के फेसबुक प्रोफाइल को भी लगातार अपडेट करती रहती थी और उसके दोस्तों के कमेंट्स का जवाब भी देती थी।

सौरभ हत्याकांड का लेटेस्ट अपडेट

सौरभ हत्याकांड का आरोपी साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने कहा, जैसा किया अब वैसा भरेगा साहिल, सरकार जो चाहे उसे वो सजा दे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि, मुस्कान ने ही सौरभ को नशे का आदी बनाया और उसी ने मर्डर करवाया है।जेल सूत्रों के मुताबिक जेल में नशे के लिए मुस्कान और साहिल तड़प रहे हैं। दोनों का उपचार नशा मुक्ति केंद्र में शुरू करवाया गया है। जेल में पहले ही दिन दोनों को नशे का दौरा पड़ा और दोनों ने खूब हंगामा मचाया। दोनों को जेल के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है।कोई औरत कितनी निष्ठुर हो सकती है, ये मेरठ की मुस्कान को देखकर समझा जा सकता है। सौरभ का मर्डर हुए 18 दिन बीत चुके हैं लेकिन हर दिन ऐसे-ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जिसे सुनकर और देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। तीन और चार मार्च की दरमियानी रात सौरभ का कत्ल हुआ था और 18 मार्च को मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल दोनों गिरफ्तार किए गए।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की कांप गई रूह

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मुस्कान ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर तीन वार किए थे। मुस्कान ने बेहद बेरहमी से सौरभ के दिल में चाकू घुसाया था। उसका दिल चीरने के बाद मुस्कान ने सौरभ का सिर काटा था और डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए शरीर के कई टुकड़े किए थे। साहिल और मुस्कान ने सौरभ के मृत शरीर को प्लास्टिक के ड्रम में घुसाने के लिए उसे काटकर छोटा किया था। मुस्कान ने इतनी बेरहमी से सौरभ को मारा कि उसका पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स की भी रूह कांप गई। पति की हत्या के बाद मुस्कान साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई। दोनों ने क्लब में जमकर डांस किया और मुस्कान ने साहिल का बर्थ डे भी सेलिब्रेट किया। इतना ही नहीं, सौरभ का मर्डर करने के बाद दोनों ने जमकर होली भी मनाई।

दिल दहलाने वाली है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट

मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शरीर के 18 टुकड़े किए थे। दिल चीरा और फिर सिर धड़ से अलग कर दिया था। पोस्टमार्टम में पता चला कि सौरभ के शव की त्वचा पूरी तरह लटक चुकी थी और सारे दांत हिल रहे थे। दोनों हाथ कलाइयों से कटे हुए थे और शरीर को छोटा करने के लिए सौरभ के पैर पीछे की ओर मोड़ दिए गए थे। दिल पर चाकू के इतने गहरे वार किए गए थे कि वे अंदर तक चले गए थे।

कत्ल के बाद मनाई पार्टी, जमकर खेली होली

सौरभ का मर्डर करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल चले गए और वहां के एक क्लब में दोनों ने पार्टी की। क्लब में मुस्कान के साथ साहिल ने डांस किया। मुस्कान ने साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उसे सरप्राइज़ बर्थडे पार्टी दी थी। इसका वीडियो वायरल है जिसमें वह साहिल को केक खिलाती नजर आ रही है। फिर कुछ दिन बाद होली थी और साहिल ने मुस्कान के साथ होली सेलिब्रेट किया था। दोनों ने एक साथ जमकर होली खोली थी।

जांच में जुटी पुलिस

सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान और साहिल करीब 10 दिनों तक शिमला, मनाली और कसोल में रहे। इस दौरान दोनों ने खूब मस्ती की। कैब ड्राइवर के मुताबिक हिमाचल टूर के दौरान साहिल रोज शराब पीता था और मुस्कान ने भी इस दौरान नशा किया। मेरठ पुलिस इस हत्याकांड के हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें 12वीं पास सौरभ के लंदन जाने की भी जांच शामिल है।

बड़ा खुलासा

मुस्कान ने सौरभ की हत्या के बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया था। अब खुलासा हुआ है कि वो मुस्कान की सौतेली मां है। सौरभ के परिवार का आरोप है कि मर्डर में मुस्कान के घर वाले भी शामिल हैं।सौरभ के पैसों के लिए सबने मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया था। सबसे बड़ा खुलासा ये है कि सौरभ और मुस्कान की मुलाकात 13 साल की उम्र में हुई थी और दोनों शादी से पहले दो बार घर छोड़कर भी भाग चुके थे। सौरभ और मुस्कान तीसरी बार जब भागे तो कोर्ट मैरिज कर के लौटे थे।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading