August 22, 2025

धार्मिक पहचान छिपाकर की महिला से शादी, पुलिस ने गुफरान, अशरफ और याकूब पर की FIR

धार्मिक पहचान छिपाकर की महिला से शादी, पुलिस ने गुफरान, अशरफ और याकूब पर की FIR

Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL महिला ने आरोप लगाया कि गुफरान ने पहचान छिपाकर उससे शादी की है।

महिला ने आरोप लगाया कि गुफरान ने पहचान छिपाकर उससे शादी की है।

बलिया: सख्त कानून होने के बावजूद पहचान छिपाकर शादी करने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का है जहां एक शख्स ने महिला से कथित तौर पर पहचान छिपाकर शादी की और धर्मांतरण का दबाव बनाया। पुलिस द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने गुफरान अहमद नाम के शख्स पर धार्मिक पहचान छिपा कर विवाह करने का आरोप लगाया है जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

शादी के बाद जाहिर की पहचान

बलिया के बेल्थरा रोड कस्बे के पास एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने शुक्रवार रात उभांव थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसकी दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जय प्रकाश नाम के एक शख्स से हुई थी। महिला ने कहा कि फिर जय के जरिए उसकी मुलाकात अशरफ और याकूब से हुई। शिकायत में कहा गया है कि जय प्रकाश ने 2 मार्च को देवरिया जिले के सलेमपुर कस्बे के एक मंदिर में उससे शादी कर ली। पुलिस ने बताया कि महिला के मुताबिक शादी के बाद उस शख्स ने खुलासा किया कि वह जय प्रकाश नहीं बल्कि गुफरान अहमद है।

‘इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया’

पुलिस ने बताया कि गुफरान ने महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया ताकि वह निकाह कर सके और धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगी तो वह उनके निजी वीडियो सार्वजनिक कर देगा। उभांव के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार के लिए सजा), 61 (2) (आपराधिक साजिश में शामिल होना), 304 (2) (छीनना), 318 (4) (धोखाधड़ी) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुफरान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading