कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- ‘PoK को आज वापस लाएं, जो हिस्सा चीन के पास है उसे भी न भूलें’

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा है कि अगर केंद्र सरकार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस ला सकती है तो उसे आज ही ऐसा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चीन के कब्जे वाले हिस्से का भी जिक्र किया, जिसे पाकिस्तान ने 1963 में चीन को सौंप दिया था। उमर अब्दुल्ला विधानसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने केंद्र सरकार से यह अपील की। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि करगिल युद्ध के समय पाकिस्तान से कश्मीर वापस लेने का मौका था, लेकिन भारत सरकार ने ऐसा नहीं किया
