May 9, 2025

कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- ‘PoK को आज वापस लाएं, जो हिस्सा चीन के पास है उसे भी न भूलें’

कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- 'PoK को आज वापस लाएं, जो हिस्सा चीन के पास है उसे भी न भूलें'

Image Source : PTI जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में कहा है कि अगर केंद्र सरकार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस ला सकती है तो उसे आज ही ऐसा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चीन के कब्जे वाले हिस्से का भी जिक्र किया, जिसे पाकिस्तान ने 1963 में चीन को सौंप दिया था। उमर अब्दुल्ला विधानसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने केंद्र सरकार से यह अपील की। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि करगिल युद्ध के समय पाकिस्तान से कश्मीर वापस लेने का मौका था, लेकिन भारत सरकार ने ऐसा नहीं किया

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading