July 6, 2025

‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा’, विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव

'सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा', विधानसभा में बोले तेजस्वी यादव

Image Source : INDIA TV तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में आज तीखी बहस देखने को मिली। विधानसभा में तेजस्वी यादव ने भाषण दिया। तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण काफी कन्फ्यूजन भरा था। वह 2005 का अभिभाषण पढ़ रहे थे या 2010 का कुछ पता नहीं चला। इसके साथ ही तेजस्वी ने शायराना अंदाज में कहा, ‘पुराने कागजों में उलझे तुम्हारे दिन और रात, घड़ी देखकर भी भूल जाते हो हर मुलाकात।’

सम्राट चौधरी के साथ हुई तीखी बहस

विधानसभा में सम्राट और तेजस्वी में तीखी बहस भी हो गई। सम्राट चौधरी ने कहा कि आपके पिताजी ने जब जेल भेजा मुझे वह दिन भी याद है। इस पर तेजप्रताप गुस्से मे उठे। तेजस्वी ने बैठने को कहा।

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

तेजस्वी यादव ने शायराना अंदाज में कहा, ‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। लालू ने कमजोर तबके के दलितों, पिछड़ों को मंत्री बनाया, विधायक बनाया, एमएलसी बनाया अध्यक्ष बनाया, ताकत दिलाने का काम लालू जी ने किया।

इस पर सम्राट चौधरी ने टोका, ‘जो नकली समाजवादी है। उसको सब कुछ नकली ही लगता है।’

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading