July 6, 2025

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच क्यों सबके सामने हो गई तगड़ी बहस? जानें वायरल VIDEO के पीछे का पूरा घटनाक्रम

Explainer: ट्रंप और जेलेंस्की के बीच क्यों सबके सामने हो गई तगड़ी बहस? जानें वायरल VIDEO के पीछे का पूरा घटनाक्रम

Image Source : AP ट्रंप और जेलेंस्की

ट्रंप और जेलेंस्की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में हुई तगड़ी बहस पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये एक साधारण मुलाकात थी, जो बाद में तीखी बहस में तब्दील हो गई। दरअसल ट्रंप ने आरोप लगाया कि ज़ेलेंस्की शांति नहीं चाहते हैं और अगर वो समझौता नहीं करेंगे तो अमेरिका इस जंग से बाहर हो जाएगा, वहीं ज़ेलेंस्की ने कहा कि हम गारंटी के साथ युद्ध विराम चाहते हैं।

जेलेंस्की क्यों गए थे अमेरिका? कैसे हुई बहस की शुरुआत?

दरअसल जेलेंस्की दोनों देशों के बीच कीमती खनिजों पर समझौते के लिए अमेरिका गए थे। लेकिन समझौता तो दूर, यहां आपसी रिश्ते भी दांव पर लगे नजर आए और जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ शांति वार्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। लेकिन बहस तब शुरू हुई, जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि जंग का अंत कूटनीति के साथ हो सकता है। इस पर जेलेंस्की ने वेंस से सवाल करते हुए पूछा कि आप किस तरह की कूटनीति की बात कर हैं?इस पर वेंस ने कहा कि मैं उस कूटनीति के बारे में बात कर रहा हूं जिससे आपके देश में हो रही बर्बादी रोका जा सकती है। वेंस ने ये भी कहा कि क्या मीटिंग के दौरान आपने एक बार भी शुक्रिया कहा? इस पर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने कई बार शुक्रिया कहा है।

ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन बड़ी मुसीबत में है

इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि यूक्रेन बड़ी मुसीबत में है। आप इसे नहीं जीत सकते हैं, लेकिन अगर आप हमारे साथ हैं तो आपके पास एक मौका है कि आप इससे बाहर आ सकते हैं। इस दौरान ट्रंप ने ये भी कहा कि हमने आपको 350 अरब डॉलर दिए हैं, सैन्य उपकरण दिए हैं, अगर हम सैन्य सहायता नहीं देते तो ये युद्ध दो हफ्ते में ही ख़त्म हो जाता। ट्रंप ने कहा कि आप पुतिन से नफरत करते हैं और दूसरी तरफ से भी पसंद किए जाने वाली कोई बात नहीं है। आप चाहते हैं कि मैं सख्त हो जाऊं तो मैं दुनिया में किसी भी और इंसान से ज़्यादा सख्त हो सकता हूं। लेकिन इस तरीके से आप कोई डील नहीं कर सकते हैं।ट्रंप ने जेलेंस्की से युद्ध विराम की भी बात की और कहा कि अगर ऐसा होता है तो यूक्रेन को इसे फौरन स्वीकार करना चाहिए, जिससे गोली चलना बंद हो जाए। इस पर जेलेंस्की ने भी कहा कि वह खुद भी जंग रोकना चाहते हैं लेकिन हमें युद्ध विराम की डील गारंटी के साथ चाहिए।

आप तीसरे विश्व युद्ध का बीज बो रहे: ट्रंप

ट्रंप ने जेलेंस्की को यहां तक कह डाला कि आप तीसरे विश्व युद्ध का बीज बो रहे हैं, जबकि आपकी कोई हैसियत नहीं है। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कहा कि आप हमारी वजह से इतने दिन युद्ध में टिके। अमेरिकी हथियारों की वजह से आप लड़ पा रहे हैं।ट्रंप और जेलेंस्की में बहस का स्तर इस कदर बिगड़ गया कि यूक्रेनी राष्ट्रपति कहने लगे-आप मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहे। वहीं ट्रंप ने कहा कि हमने 350 अरब डॉलर यूक्रेन को दिया। बातों ही बातों में ट्रंप ने मीडिया के सामने कह दिया कि आप मूर्ख राष्ट्रपति हैं। आपको समझौता करना ही होगा। ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। वहीं जेलेंस्की ने कहा कि हम कोई युद्ध विराम नहीं मानेंगे। ट्रंप ने जेलेंस्की को मीडिया के सामने ही धमकियां देना शुरू कर दिया। वहीं अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने का प्रयास करते दिखे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading