July 3, 2025

ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-“आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके”

ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-"आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके"

Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की।

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति और यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की।

वाशिंगटन: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंच गए हैं। द्विपक्षीय वार्ता शुरू होते ही दोनों नेताओं में तीखी बहस शुरू हो गई। ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा कि आप लाखों लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की को यहां तक कह डाला कि आप तीसरे विश्व युद्ध का बीज बो रहे हैं, जबकि आपकी कोई हैसियत नहीं है। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कहा कि आप हमारी वजह से इतने दिन युद्ध में टिके। अमेरिकी हथियारों की वजह से आप लड़ पा रहे हैं। आज से यूक्रेन के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।अब देखना यह है कि इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप भविष्य में रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन को अमेरिकी सहायता मुहैया कराने का वादा करेंगे या नहीं। हालांकि इस दौरान अमेरिका और यूक्रेन में खनिज समझौता होने की उम्मीद है। अब तक यूक्रेन को की गई मदद के बदले अमेरिका यूक्रेन में खनिजों का खनन करने की अनुमति मांग रहा है। जेलेंस्की के अमेरिका पहुंचने से पहले यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमयहाल ने पुष्टि की है कि यूक्रेन और अमेरिका एक व्यापक आर्थिक सौदे को लेकर समझौते पर पहुंच गए हैं, जिसमें यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच शामिल है।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading